90 किलोमीटर की माइलेज और स्पोर्टी लुक के साथ HONDA लॉन्च करने जा रही है HONDA SHINE 250
HONDA SHINE 250: HONDA SHINE 250 यह बाइक जल्द भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है जो यह बाइक आपको 90 KM तक की माइलेज प्रदान करेगी। यह HONDA SHINE 250 की स्पोर्टी लुक को को देख आपका दिल झूम उठने वाला है। यह बाइक आपको काम और किफायती दाम में देखने को मिलने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बाइक की पूरी जानकारी देने वाले है।
HONDA SHINE 250 की डिजाइन
यह बाइक की डिजाइन स्पोर्ट बाइक की जैसी की गई है, जो यह बाइक लोगो के अपना दबदबा बना देगी। इस बाइक में आपको LED हैडलेम्प और टेललैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील और एक मस्कुलर फ्यूल टेंक देखने को मिलने वाली है। यह बाइक अपनी शानदार पर्दर्सन के साथ भारतीय लोगो के दिलो पर राज करेगी।
HONDA SHINE 250 की फीचर्स
दोस्तों आपको बता दे की यह बाइक की फीचर्स एक स्पोर्ट बाइक की जैसी कुछ मिलती जुलती है। इस बाइक में आपको ABS के साथ सिंगल चैनल भी देखने को मिलने वाली है जो गली और फिसलन वाली सड़को पर आपको अच्छी बिरेकिंग प्रदान करती है। यह बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स जैसी कई फीचर्स दिखने को मिलने वाली है।
HONDA SHINE 250 की इंजन
यह बाइक की इंजन की बात करे तो यह बाइक में 250cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 20 bhp की पावर और 20 NM का टॉर्क पैदा करेगी। यह बाइक 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। HONDA कंपनी का दवा है की यह बाइक आपको 90 km तक की माइलेज मिलने वाला है।
HONDA SHINE 250 की कीमत
यह बाइक की कीमत की बात करे तो यह बाइक आपको मात्र 1.20 हज़ार रुपये है। यह बाइक Bajaj Pulsar 250, Suzuki Gixxer 250 और Yamaha FZ25 जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
इंजन | 250cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन |
कीमत | मात्र 1.20 हज़ार रुपये |
फीचर्स | सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स |
माइलेज | 90 km |
Also Read: 20 किलोमीटर की माइलेज 14 लाख की कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Volkswagen की Taigun GT Line
Also Read: XUV 700 और Safari जैसी गाड़ियों का गेम ओवर करने आ रही है Toyota Corolla Cross