Koderma News

Koderma News: फुलवरिया हाई स्कूल में आठवीं बोर्ड का परिणाम नहीं, नौवीं क्लास में एडमिशन, शिक्षा के नाम पर भारी लूट

Koderma: कहीं दाल में जरूर कुछ काला है, यह मामला को इसलिए उजागर किया जा रहा है क्यूंकि जहां सरकार विद्यार्थियों के हित के लिए बड़े बड़े दावा करते हैं। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत पूरे राज्य में पहला कक्षा से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा देने की बात करते हैं, वहीं जैक से अनुदान प्राप्त विद्यालय का मनमानी का निगरानी करने वाले कोई नहीं।

वहीं दूसरी रोचक बातें सरकार का मापदंड के अनुसार प्रति कक्षा में विद्यार्थियों का सीमित संख्या होना चाहिए। वहीं एक कक्षा में 100 से अधिक विद्यार्थी का पठन पाठन होना शिक्षा के गुणवत्ता पर प्रश्न खड़ा होता है, विद्यालय में द्यार्थियों का होड़ लगा हुआ है जिसके कारण विद्यालय का मनोबल दिन प्रति दिन और बढ़ता जा रहा है।

फुलवरिया हाई स्कूल
फुलवरिया हाई स्कूल

प्रकाश में आया मामला में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि विद्यालय के द्वारा निर्गत रशीद में मनमानी ढंग से अवैध रुपए का वसूली विद्यार्थी से किया जा रहा है, आखिर कब तक मजदूर, गरीब, किसान वर्ग अभिभावक इस तरह के मनमानी को झेलते रहेंगे तथा विद्यालय परिवार इस तरह के रकम वसूलते रहेंगे।

Bill

यह विद्यालय हमेशा चर्चित रहता है, अब देखना है शिक्षा विभाग का कितना जल्दी इस मामला पर ध्यान जाता है तथा विद्यालय में हो रही अनियमितता एवं मनमानी पर क्या कार्रवाई करती है? या जिला के वरीय पदाधिकारी मामला का अनदेखा कर लेंगे। विद्यालय के चार्य मनोहर प्रसाद से जब हमारे कोडरमा ब्यूरो दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश से नामांकन ले रहे हैं।

नोट/क्रेडिट- यह आर्टिकल इंस्टाग्राम के पोस्ट से लिया गया है, जो की Jantaserishta से कॉपी है । लिंक- https://www.instagram.com/p/C6ZHUTsyx1I/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Also read: ढुल्लू महतो के जीतने के बाद जाने सबसे पहले कौन सा करेंगे काम- सुने बाबूलाल मरांडी के जुबानी

Also read: मजदूर दिवस के मौके पर एचईसी कर्मियों का दर्द कौन सुनेगा?

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button