हीरो कंपनी की सबसे तगड़ी बाइक Hero Mavrick 440 ने की मार्केट में धांसू एंट्री
Hero Mavrick 440:- हीरो मावरिक 440 एक 400cc मोटरसाइकिल है जिसे हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनाया गया है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती, आरामदायक और चलाने में आसान बाइक की तलाश में रहते हैं। आज में आप सभी कोई को इस रिपोर्ट में ये बाइक धांसू फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में बताने वाला है।
Hero Mavrick 440 Price
Hero Mavrick 440 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 2.24 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीदने वाले है और इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब इसके दीवाने भी होने वाले है।
Hero Mavrick 440 Features
Hero Mavrick 440 में आप सभी कोई को डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है और इसके साथ ही यह बाइक यल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, होंडा एच’नेस सीबी 350 और येजदी रोडस्टर जैसी अन्य रेट्रो और नियो-रेट्रो जैसे धांसू बाइक्स को कड़ी टक्कर भी देनी वाली है।
Hero Mavrick 440 Engine
कंपनी ने Hero Mavrick 440 में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 27.36 पीएस की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही इस बाइक में आपको 36 kmpl का शानदार Mileage भी देता है। इस बाइक की इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
रापचिक लुक वाली KTM 890 Duke को देख सभी बाइक्स के छूट जायेंगे पसीने
Honda CB300R के फीचर्स और माइलेज को देख आप भी हो जाओगे इसके दीवाने
लड़को के दिलों पर राज करने आई धांसू फीचर्स वाली Bajaj Pulsar 250F
Kawasaki Z900RS के धांसू स्पीड को देख सबको याद आ जाएगी उनकी नानी