Bokaro News: पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार किया गया छापेमारी, फिर जो मिला
Bokaro: यह कांड वादी के द्वारा सेक्टर 06 थाना जिला-बोकारो के लिखित आवेदन के आधार पर सेक्टर 6 थाना कांड संख्या-09/24 दिनांक 13 अप्रैल 2024 को धारा-387 के अंतर्गत मोबाईल न० 9065212712 के धारक के विरुद्ध रंगदारी मांगने के आरोप में दर्ज कराया गया है।
मामले की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पुज्य प्रकाश के आदेशानुसार इस कांड के उदभेदन एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया तथा तकनीकी शाखा के सहयोग से चतरोचट्टी थाना अन्तर्गत ग्राम टिस्कोपी में छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त राजेश करमाली उम्र करीब 35 वर्ष पिता बालेश्वर करमाली ग्राम-तीसकोपी थाना- चटरोचट्टी जिला-बोकारो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो बताया कि इनके द्वारा ही उक्त बादी पुल निर्माण कंम्पनी मो०-9065212712 से 2 प्रतिशत का लेवी कुल राशि 9 लाख का मांग किया जा रहा था। तथा लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था।
उक्त अभियुक्त राजेश करमाली का अपराध स्वीकारोक्ती बयान लिया गया तो ये अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में प्रयुक्त एक काला एवं भूरा रंग का कीपैड मोबाईल जिसका न0-9065212712 को राजेश करमाली के निशानदेही पर इनके सहयोगी आजम शेख के पास से बरामद किया गया तथा राजेश करमाली के पास रखे एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक नकली पिस्टल को बरामद किया गया।
अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूरे घटनाक्रम में इन्हे अभियुक्त आजम शेख पिता-अनवर शेख ग्राम-चटरोचट्टी थाना-चटरोचट्टी जिला-बोकारो ने सहयोग किया। दोनों अभियुक्तों ने अपना- अपना अपराध घटना कारित करने में स्वीकार किया है जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है।
Also read: चार पहिया वाहन चोरी कर भाग युवक को पुलिस ने किया गिरफ्ता, वाहन भी किया जब्त