गोड्डा विधायक ने गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन को बढ़ाने का मुद्दा उठाया
सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत सरकार जल्द ही रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाने की बात करेगी। जिलेवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक को इस तरह का प्रश्न उठाने के लिए धन्यवाद दिया है।
Also Read: 1932 के खतियान ने स्थानीय और नियोजन नीति को बनाया
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गोड्डा विधायक अमित मंडल ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन टंबर 18619-18620 के विस्तारीकरण की मांग उठाई। विधायक ने रांची से इस ट्रेन को लोहरदग्गा, होरी, लातेहार, डालटनगंज और गढ़वा रोड जंक्शन तक बढ़ाने की मांग की है। कहा कि इससे झारखंड के इन जिलों से गोड्डा जुड़ जाएगा। साथ ही आवागमन भी आसान होगा।
सदन में विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस ट्रेन का विस्तारीकरण उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। सरकार के परिवहन विभाग ने इसके जवाब में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने को कहा है। सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत सरकार जल्द ही रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाने की बात करेगी। जिलेवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक को इस तरह का प्रश्न उठाने के लिए धन्यवाद दिया है।
Also Read: नयी यूजी केबल, बिजली से अछूते 8000 घरों को करेगी रोशन