Godda

गोड्डा विधायक ने गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन को बढ़ाने का मुद्दा उठाया

सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत सरकार जल्द ही रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाने की बात करेगी। जिलेवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक को इस तरह का प्रश्न उठाने के लिए धन्यवाद दिया है।

Also Read: 1932 के खतियान ने स्थानीय और नियोजन नीति को बनाया

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गोड्डा विधायक अमित मंडल ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन टंबर 18619-18620 के विस्तारीकरण की मांग उठाई। विधायक ने रांची से इस ट्रेन को लोहरदग्गा, होरी, लातेहार, डालटनगंज और गढ़वा रोड जंक्शन तक बढ़ाने की मांग की है। कहा कि इससे झारखंड के इन जिलों से गोड्डा जुड़ जाएगा। साथ ही आवागमन भी आसान होगा।

godda vidhayak
godda vidhayak

सदन में विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस ट्रेन का विस्तारीकरण उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। सरकार के परिवहन विभाग ने इसके जवाब में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने को कहा है। सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत सरकार जल्द ही रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाने की बात करेगी। जिलेवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक को इस तरह का प्रश्न उठाने के लिए धन्यवाद दिया है।

Also Read: नयी यूजी केबल, बिजली से अछूते 8000 घरों को करेगी रोशन 

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button