West Singhbhum News: बीजेपी के प्रत्याशी गीता कोड़ा ने दिया नरेंद्र मोदी के प्रति बयान
West Singhbhum: सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गिरा कोड़ा ने कहा है की देश के प्रधान मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याण कारी कार्यों से एक बार फिर देश में ओर सिंहभूम में खिलेगा कमल के फूल। सिंहभूमि के सरायकेला विधानसभा अंतर्गत आधार शिला टावर रोड नंबर चर में आरआईटी मंडल का चुनावी कार्यकाल्य का उद्घाटन बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं के आपार उपस्तिथि में की।
गीता कोड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सभी वर्गों के लोगों के लिए जनकल्याण कार्यों को लगातार दस वर्षो से कर रही हैं। जिसे देख जानता उत्साहित हैं। मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाने के लिए आप सब का जागरूक कार्यकर्ता हैं। आप सभी के उत्साह और रात दिन के मेहनत से इस बार सिंहभूम लोकसभा चुनाव में सिर्फ कमल खिलेगा । उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन वाले नेता जानता के पैसों को लूटने में ही व्यवस्था हैं
उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है ये लोग भ्रष्टाचार और लूट को ही प्राथमिकता देकर जानता को ठगने, गुमराह करने में लगे हुए हैं। सभी जानते हैं की अलग झारखंड राज्य बीजेपी ने ही किया सरायकेला, खर्शाबाद, जिला भी बीजेपी ने ही बनवाया है। राज्य के मुख्यमंत्री को उनके झूठ पर मोदी को ने जवाब देते हुए कहा की जब तक मोदी जिंदा है आदिवासी, पिछड़ी जातियों, दलितों के आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता । मोदी के जिन्दा रहते संविधान को कोई बदल नहीं सकता । ये जानता को बताना है । इस लोगों के यहां से कभी 300 करोड़ तो कभी 30 की से भी अधिक रूपए काली कमाई के मिलते हैं।
Also read: सिंहभूम में फिर से राहुल गांधी ने दिया ठका-ठका ठका-ठका वाला बयान, देखें वीडियो
Also read: आज की 07 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’