West Singhbhum

West Singhbhum News: लोगों ने किया गीता कोड़ा को चुनाव से पहले जिताने के एलान, देखें वीडियो

Politics: भारतीय जनता पार्टी का हॉट कमरिया मंडल द्वारा जनसभा कार्यक्रम का आयोजन घोषणा पत्र में हुई मत सभा कार्यक्रम का आयोजन कोछाडा पंचायत ग्राम कोठड़ा में किया गाया। जिसमें पंचायत अस्तर पार निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता आए एवम आम जानता को पथ सभा के माध्यम से जोड़ा गया। जिसका संचालन ब्रज मोहन चतोंबा के द्वारा किया गया। पात्र सभा का संबोधन आबिजित गगराई देवेंद्र कुमार जिज्ञासु बेहरा ने किया।

मुख्यावक्त चुमरु चटोंबा ओर जिला और चीरा बीजेपी महा मंत्री ने कहा बीजेपी पर्त्याशी गीता कोड़ा पूरे राज्य में प्रचंड मारो से जीत रही हैं। जिससे इनके विपक्षी दलों को घबराहट हो गई है और हमारे इतने विधायक सरकार में रहती हैं हम जीत नहीं पा रहे हैं। इंडिया गठबंधन इसलिए नही जीत रही हैं क्युकी उन्होंने चार वर्षो में जानता की हितों में किसी प्रकार के निर्णय नही किया है।

गीता कोड़ा
गीता कोड़ा

इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होने कहा की कोई ऐसा एक भी कार्य बताए जीसस जानता को लाभा हुआ हों । जीभा मांझी पिछले कई वर्षो से लागतार विभिन्न सरकारों में मंत्री रह चुके है । आपको बताते चले की संसद प्रत्याशी बनने के पूर्व कब कहा जानता के लिए पहुंचीं ओर जानता का हाल-चाल लिया है।

Also read: अज्ञात बच्चे की शव का किया गया शिनाख्त, जानें कहा का था बच्चा

गीता कोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनराहे हैं जिससे देश का चौमीखी विकाश होगा और समाज की अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा विकाश होगा और समाज की अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाएंगे । आज के कार्यक्रम में सतरूम हैम्पर्म, राम नाथ कर, लक्ष्मी पूजा समेत कै ग्रामीण में सम्मिलित हैं।

Also read: के.बी कॉलेज बेरमो में चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान

Also read: बास्केटबॉल टीम का हुआ चयन एम.जी.एम में प्रतियोगिता का आयोजन

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button