गिरिडीह नगर थाना के सामने से 5 लाख के माईका चोरी, पुलिस को खुली चुनौती

Aabhash Chandra
1 Min Read
giridih crime

गिरिडीह शहर के बड़े चौक में चार से पांच लाख रुपये की एक माइका की चोरी का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि चोरों का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वे नगर थाने से सटे गोदाम से भी चोरी कर रहे हैं।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

माइका को बुधवार की रात गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित राजेश जैन के गोदाम से चोरों ने चुरा लिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है और उनका डीवीआर भी चुरा लिया है।

- Advertisement -

गोदाम संचालक राजेश जैन ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरों को जल्दी गिरफ्तार करने और उनका सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।

Share This Article