Giridih
गिरिडीह नगर थाना के सामने से 5 लाख के माईका चोरी, पुलिस को खुली चुनौती
गिरिडीह शहर के बड़े चौक में चार से पांच लाख रुपये की एक माइका की चोरी का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि चोरों का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वे नगर थाने से सटे गोदाम से भी चोरी कर रहे हैं।
माइका को बुधवार की रात गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित राजेश जैन के गोदाम से चोरों ने चुरा लिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है और उनका डीवीआर भी चुरा लिया है।
गोदाम संचालक राजेश जैन ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरों को जल्दी गिरफ्तार करने और उनका सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।