Giridih
Lok Sabha Chunav 2024: गिरिडीह में NDA की होगी ऐतिहासिक जीत- सतीश सिन्हा
Lok Sabaha Chunav 2024: मकोली सांसद कार्यालय में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के ढोरी क्षेत्र के श्रमिक प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें सबों ने एक स्वर मे अबकी बार 400 पार का नारा दिया।
श्रमिकों ने गिरीडीह के एनडीए प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चौधरी को चार लाख से अधिक मत से जीताने का संकल्प लिया। श्रमिक प्रतिनिधि घुम घुमकर संघ के केन्द्रीय महासचिव सतीश सिन्हा जी के नेतृत्व में जनसंपर्क कर प्रचार करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से महेन्द्र कुमार चौधरी,चंदन कुमार, नरेश महतो, हिमराज विद्यार्थी, गोपाल कुमार, लोकनाथ पंडित, जितेश कुमार, बबलू कुमार, आंतलाल महतो एवं सुरेश महतो उपस्थित थे।
Also read: कई दिनों की दूरी हुई खत्म आज निकलेगा JAC 11th का रिजल्ट, यहां देखें