गिरिडीह DC ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा ने 27 अगस्त, 2023 को गिरिडीह कॉलेज परिसर में अमृत महोत्सव, पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा आयोजित की गई थी।
विशेष अतिथि के रूप में आज के उद्घाटन सत्र में निदेशक डीआरडीए गिरिडीह आलोक कुमार, संयुक्त निदेशक पीआईबी रांची अब्दुल हमीद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गिरिडीह रश्मि सिन्हा, गिरिडीह कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सन्याल और गिरिडीह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार शामिल हुए।
इस प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मिलकर किया। चित्र प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मंचासीन अतिथियों द्वारा हुआ। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, मेमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।