Koderma News: इस बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी में गैस रिफिलिंग के भाव ने तोड़े गरीबों की कमर
Koderma: एक तरफ जहां सरकार के ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर आये दीन नए नए दावे किए जाते हैं तो वही दूसरी ओर इसकी कुछ और ही सच्चाई नजर आती हैं।
अगर इस योजना को धरातल पर दिखा जाए तो सरकार की ओर से किए गए दावे बिलकुल गलत साबित हो रहे हैं। ताजा मामला कोडरमा से हैं जहां केंद्र सरकार ने महिलाओं को लकड़ी वाले चूल्हे से निजात दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दीया लेकीन बढ़ाती बेरोजगारी के बीच गैस रिफिलिंग के भाव से गरीबी के मुस्किलो को और बढ़ा दीया है। कई महिलाओं लकड़ी के धुआं वाले चूल्हे पर अपने घर का खाना बनाने को मजबूर हैं। कई गरीब घरों में इस महंगाई के मार से एक वक्त का खाना ही नसीब हो पता हैं।
Also read: आज की 05 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: जानें जनसभा में कांग्रेस और JMM पर क्या बयान दिया बाबू लाल मारंडी ने