Weather Updates: कई जिलों में गर्मी की लहर को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट
Weather Updates: मौसम विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज कई जिलों में दोपहर के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक गर्मी की लहार चल सकती है। मौसम विभग के अधिकारी ने बोला है की सुबह का धुप अब लोग सहन नहीं कर पा रहे है तो दोपहर में चलने वाली गर्मी की लहार कैसे बरदाश कर पाएंगे। इसलिए किसी भी युवक को अगर कोई जरुरी काम नहीं हो तो घर से नहीं निकले और खुद को डी हायड्रेट रखे।
कुछ जिलों में तापमान पहुंचा 34 के पार
अगर आपको राजधानी का हाल बताये तो आज सुबह की ही बात है राजधानी में बाजार में सभी दुकाने पहले की तरह सज चूँकि थी लेकिन उनमे एक बाद गौर करने वाली थी की सभी ने सुबह के 8 बजे ही अपने दूकान के बहार बड़े-बड़े छाते लगाए हुए थे जिससे वहा के दुकानदार धूप से बच पा रहे थे।
दुकानदार सुबह में ही गर्मी से चिलमिलाने लगे और कई लोग सड़क पर दूकान मेंबैठे लोगो सभी ने अपने मुँह पर कुछ न कुछ रखा हुआ था। जैसे किसी ने टोपी पहन रखा था तो किसी ने मुँह पर गमछा लपेट रखा था।
Also read: मैथन चेक पोस्ट पर कार से 34.75 लाख रुपये जब्त, दो गिरफ्तार
भारी गर्मी के बिच भी सभी सरकारी विभाग खुले हुए मिले और सभी लोग भारी धूप के बिच अपना काम करते दिखे इसी बिच मौसम विभग ने बिना किसी काम के घर से बहार निकलने से मना किया है।
Also read: अपराध का बढ़ता जा रहा है मामला, अपराधियों ने घर में घुसकर की हत्या