Bokaro News: गरीब लोगों से सरकार के फ्री गैस चूल्हे योजना में भी मांगे जा रहे है पैसे
Bokaro: बोकारो में उज्ज्वला योजना के लाभुकों से प्रति लाभुक 300 रुपए वसूले जा रहे हैं। उप विकास आयुक्त ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच का आदेश दिया। मामला जारंगडीह उत्तरी पंचायत, बेरमो प्रखंड क्षेत्र का है। जहां उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस चूल्हा पर भुगतान किया जाता था।
लाभुकों ने ये आरोप लगाए
दरअसल, जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राहकों को गैस चूल्हा देते समय ग्राहकों से 300 रुपये वसूले गए। लाभुकों ने ये आरोप लगाए। लाभुकों ने दावा किया कि गैस चूल्हा देने से पहले 300 रुपये मांगे गए थे।
Also read : घिनौने मामले में गिरिराज सिंह ने कहा ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए उठाये जाये बढे कदम
जब वसूली कर रही महिला से पहले लाभुकों के आरोप पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गैस चूल्हा के लिए नहीं बल्कि खर्च के रूप में पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांगे गए रुपए देने के बाद ही लाभुकों को गैस चूल्हा दिया जा रहा है।
मामले पर पंचायत प्रतिनिधि ने क्या नहीं कहा?
लाभुकों के विरोध के बाद धन वापस किया जाएगा, लेकिन सवाल उठता है कि पंचायत प्रतिनिधियों के उपस्थित में धन वसूलने की घटना सामने आने पर वे क्यों चुप रहे? क्यों नहीं वसूले जा रहे धन का विरोध हुआ? ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।
बोकारो के उप विकास आयुक्त ने जांच की अनुमति दी
गैस एजेंसी ने भी इसका विरोध क्यों नहीं किया? इसका प्रश्न उठता है। वहीं, बोकारो के उप विकास आयुक्त ने पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है। विकास आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि किसी भी लाभुक को गैस के बदले एक रुपया भी नहीं देना चाहिए।
Also read : उग्रवादियों का बढ़ा दबदबा, मासूम लोगों पर चलाई गोली