Khunti News: नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपी को भेजा जेल
Khunti: थाना क्षेत्र कर्रा में नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहा युवती की शिनाख्त किया गया जिससे पता चला की युवती रांची की रहने वाली है। दुष्कर्म करने वाले सभी आपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इन घटना की शुरुआत सोशल मीडिया पर दोस्त कर किया गया था।
जिसमे लड़की को युवक अपने किसी रिस्तेदार के साडी में निमंत्रण भेजता है जिससे लड़की उसके रिस्तेदार के साडी में पहुँचती है। और विवाह के ख़तम हो जाने के बाद जब लड़की अपने घर को लौट रही थी तब सड़क पर उसे पकड़ कर चार अज्ञात युवक उसके साथ दुष्कर्म कर देते है।
जब सुबह युवती गंभीर हालत में सड़क से उठ के पुलिस के पास जाती है तब वह पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी को बताती है जिसके बाद पुलिस के करवाई में चारो युवक गिरफ्तार हो जाते है। आरोपी चारि युवक का नाम विजेश मुंडा, प्रकाश मिंज, अनीश और विमल मुंडा बताया जा रहा है।
Also read: सड़क हादसे में 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
दोस्त के रिस्तेदार की शादी से घर जा रही थी युवती
जिला के SP अमन कुमार ने अपने इस मामले के बयां में यह कहा है की चारों आरोपी लड़की के सोशल मीडिया के दोस्त है। जिन्होंने अपने रिस्तेदार की शादी में लड़की को निमंत्रित किया और उसे सुनसान रस्ते पर घर लौटते समय उसके साथ बलात्कार कर दिया। पुलिस कर्मी का कहना है की यह बयां लड़की ने भी दिया है।
Also read: गुप्त सूचना से पुलिस ने गोवंशीय पशु से लदे एक वाहन को किया जब्त