Hazaribagh News: गेहूं के फसल में आग लगने से हुआ किसानो का भारी नुकसान
Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के जालंध गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण रामनवमी की छुट्टी मनाने में व्यस्त थे और कुछ लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोगों की नजर गेहूं के खेत में लगी आग पर पड़ी। बाद में सैकड़ों ग्रामीण खेत की ओर दौड़े और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही मिनटों में हवा व आग की लपटों से सैकड़ों बोझ व एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया।
पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी ने बताया कि सबसे पहले आग मोदी मेहता, दीपक मेहता और दीपक मेहता की मां के खेत में लगी, जिससे सैकड़ों बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। एक अनुमान के मुताबिक आग से करीब एक लाख रुपये का गेहूं जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ रामजी गुप्ता को फोन पर दी और मुआवजे की मांग की। तब सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि वे मुआवजा देंगे क्योकी अपनी मेहनत की कमाई की फसल को इस तरह बर्बाद होने से ग्रामीण काफी दुःख हुआ हैं।
Also Read: आज की 17 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: लिपस्टिक को लेकर रांची के ZUDIO में दो लड़कियों के बीच हुई झड़प, देखे वीडियो