Ranchi News: परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया
Ranchi:- NEET-UG परीक्षा रविवार 5 मई को आयोजित की गई थी। रांची में भी 21 केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई जो किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे थे।
इस मामले में रांची पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की फोटो और बायोमेट्रिक अटेंडेंस से अभ्यर्थियों की पहचान नहीं हो सकी। बाद में सभी प्रतिभागियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन परीक्षा केंद्रों से फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये
डीएवी बरियातू, डीएवी धुर्वा, सरला बिरला स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके और डीपीएस परीक्षा केंद्र से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। डीएवी बरियातू से गिरफ्तार किया गया आसिफ सीवान का रहने वाला है।
प्रियांशु की जगह परीक्षा देने आया था. डीपीएस से गिरफ्तार युवक का नाम विकास है। NEET-UG परीक्षा में देशभर से 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कई एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं। हालांकि, एनटीए ने पेपर लीक के दावे को खारिज कर दिया है।
Also Read: नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का एक अनोखा तंत्र