Giridih News: फंदे से झूलता हुआ मिला एक विवाहित महिला का शव, मायकेवालों ने लगाया दहेज़ हत्या का आरोप
Giridih:- गिरिडीह के धनवार के परसन ओपी के बंदेटांड़ गांव में मंगलवार को 22 वर्षीय विवाहिता तरन्नुम खातून का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। मौत की घटना की जांच में पुलिस लगी हुई है।
मृतक तरन्नुम के मायकेवालों ने सरफुद्दीन अंसारी, ससुर मुस्तकीम अंसारी और उनके पति परसन ओपी को दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। तरन्नुम के परिजन मंगलवार को सौ की संख्या में उसके ससुराल बंदेटांड गांव पहुंचे, जहां कुछ देर तक हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस समय पर पहुंची और मायकेवालों को कुछ समझाकर शांत किया।
जानकारी के अनुसार धनवार के बोना कोड़ाडीह गांव निवासी मो. मसरफ अली की बेटी तरन्नुम की शादी सरफुद्दीन अंसारी से हुई थी। शादी के बाद से ही तरन्नुम को बुलेट लाने को लेकर परेशान किया गया था। जबकि उसके मायकेवालों ने पहले ही दामाद को एक मोबाइल दी थी। मंगलवार को उसका शव ससुराल के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला, जिसकी सूचना पर उसके गाँव के ग्रामीण ससुराल पहुंचे, जिसमें उसकी पत्नी और पति भी शामिल थे।
लेकिन ससुराल में शव के साथ किसी को देखकर मायके वाले भड़क उठे. तरन्नुम के घर में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया, लेकिन परसन ओपी सहित तीन थानों की पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया।