Nissan X-Trail को देख आप भूल जायेंगे टोयोटा की कारों को देखना
Nissan X-Trail:- Nissan कंपनी अपने शानदार और दमदार कारों के लिए पुरे दुनियाँ भर में फेमस है क्योकि ये कंपनी अपने सभी कार को बहुत मजबूत और फीचर्स से लेश रखती है। आज में आपको इस रिपोर्ट में Nissan की Nissan X-Trail के बारे में बताने वाला हूँ।
Nissan X-Trail Price
Nissan X-Trail की अगर कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने इस शानदार फीचर्स वाली कार की कीमत मात्र 24 लाख रूपये रखी है।
Nissan X-Trail Features
Nissan X-Trail में आप सभी को बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है क्योकि कंपनी ने इस कार में कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक डुअल-पैन सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Nissan X-Trail Engine
Nissan X-Trail में कंपनी ने 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये कार को 201 bhp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बनाता है और इसके साथ ही यह कार हमे 20 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है।
Also Read:- Hero Optima Scooter को एक बार चार्ज करने पर देगी शानदार रेंज, जाने फीचर्स
Also Read:- Renault Triber के शानदार लुक को देख सब हो रहे है इसके दीवाने, जाने फीचर्स