KTM Duke 250 को उसकी नानी याद दिलाने आई Bajaj Pulsar NS250
Bajaj Pulsar NS250:- Bajaj Pulsar NS250 के धाकड़ लुक और शानदार फीचर्स की वजह से सब कोई इस बाइक को खूब पसंद करते है और इसको देख कंपनी ने इस बाइक में आपके लिए बहुत धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। तो चलिए देखे इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर्स को।
Bajaj Pulsar NS250 Price
Bajaj Pulsar NS250 कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र Rs 1.70 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स में ये बाइक की कीमत सबसे कम है। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत ज्यादा पसंद भी करता है।
Bajaj Pulsar NS250 Features
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS250 में स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, फुल डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ, LED हेडलैम्प्स, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, थंडरबोल्ट स्टाइल के LED DRL (डे रनिंग लाइट्स)जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar NS250 Engine
Bajaj Pulsar NS250 में कंपनी ने 248.7cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 31 PS की पावर और 27NM का पिक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 45 kmpl का शानदार माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
हीरो स्लेंडर के बाद मार्केट में अपना दबदबा कायम करने आई Hero Classic 125
Yamaha RX 100 के नए फीचर्स और नई लुक को देख आप हो जाओगे इसके दीवाने
धांसू फीचर्स वाली Honda NX 400 ने पुरे मार्केट में मचाया धमाल, जाने इसकी खासियत
धांसू फीचर्स वाली Hero Karizma XMR कीमत में हुई भारी गिरावट, जाने नई कीमत