Auto

आ रही है Nissan की SUV ‘Nissan Juke’! कम बजट में देगी लग्जरी कार के मजे, जाने सारे फीचर्स

Nissan Juke: Nissan कंपनी की कार को कौन नहीं जनता होगा क्योंकि इन की शानदार और दमदार कारों की वजह से इनकी सभी कारों को लोग बहुत पसंद करते है। इसी को देखते हुए अब Nissan भारत में अपनी शानदार कार Nissan Juke को लॉन्च करने वाला है।

Nissan Juke Price

अगर हम ये कार के कीमत की बात करे तो कंपनी Nissan Juke की कीमत मात्र 13 लाख रूपये रखने वाली है। जो इस कार के शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।

Nissan Juke 2024
Nissan Juke 2024

Nissan Juke Features

Nissan Juke में कंपनी ने बहुत शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। ये कार बहुत शानदार प्रदर्शन करे इसके लिए कंपनी ने इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हीटेड सीटें और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए है।

Nissan Juke Priceकीमत मात्र 13 लाख रूपये
Nissan Juke Featuresक्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ
Nissan Juke Design LED हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टू कलर ऑप्शन
Nissan Juke Engine1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
Nissan Juke Safety6 एयरबैग, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
DETAILS
Nissan New Car 2024- Nissan Juke Interior
Nissan New Car 2024- Nissan Juke Interior

Nissan Juke Design

कंपनी ने इस कार के डिजाइन को सभी से अलग दिखने के लिए इसमें बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसमें LED हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टू-टोन कलर ऑप्शन, ब्लैक रूफ, स्पोर्टी बम्पर और फ्रंट ग्रिल जैसे बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Nissan Juke Engine

Nissan Juke में कंपनी ने बहुत पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है।

Nissan New Car 2024- Nissan Juke 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
Nissan New Car 2024- Nissan Juke 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

Nissan Juke Safety

Nissan Juke की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे बहुत से शानदार सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Also Read: हाथी मेरे साथी जैसी Nissan ने लॉन्च की अपनी नई कार, Nissan X-Trail के साथ हर रास्ते के साथ

Also Read: 20 किलोमीटर की माइलेज 14 लाख की कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Volkswagen की Taigun GT Line

Aabhash Chandra

मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button