Auto

Citroen Basalt की जल्द होगी इंडियन मार्केट में एंट्री, जाने लॉन्च डेट

Citroen Basalt:- Citroen Basalt के धाकड़ और दमदार प्रदर्शन को देख सब लोग हुए इस कार के दीवाने। ये कार ने बिना इंडिया में लॉन्च हुए बहुत से लोगो को बनाया अपना दीवाना। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के बारे में बताने वाला हूँ।

Citroen Basalt Price

Citroen Basalt की अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस Citroen Basalt की कीमत मात्र 12 लाख रुपए रखी है और इसके साथ ही कंपनी इस कार को 2 अगस्त तक लॉन्च कर सकती है।

Citroen Basalt Side look
Citroen Basalt Side look

Citroen Basalt Features

Citroen Basalt में हम सभी के लिए कंपनी ने बहुत से धाकड़ और दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, एयर कंडीशनिंग वेंट, वायरलेस कनेक्टिविटी,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे और बहुत से धाकड़ फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Citroen Basalt Engine

Citroen Basalt में कंपनी ने 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये कार को 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है और इसके साथ ही यह कार हमे लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी दे देती है।

Also Read:- लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हुआ ख़त्म, बोहत जल्द BYD Seagull मार्केट में होगी दाखिल

Also Read:- स्टूडेंट की पहली पसंद बनी TVS Apache RTR 310, जाने इसकी कीमत

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button