Auto

Wagon R Electric के स्टाइलिश डिजाइन को देख सब होने वाले है इस कार के दीवाने

Wagon R Electric: Maruti Suzuki की कार को पुरे दुनियाँ भर में बहुत पसंद किया जाता है और इनकी सबसे ज्यादा कार इंडिया में बिकती है। इसको देखते हुए कंपनी इंडिया में अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Wagon R के Electric वर्जन Wagon R Electric को लॉन्च करने वाली है।

Wagon R Electric की कीमत

Maruti Suzuki Wagon R Electric
Maruti Suzuki Wagon R Electric

अगर हम ये कार के कीमत की बात करे तो कंपनी ने Wagon R Electric की कीमत मात्र 8.50 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस कार के शानदार फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है और इसके साथ ही ये कार को सब कोई खरीद सके इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत कम रखी है।

Wagon R Electric के फीचर्स

  • बॉडी-कलर्ड बंपर
  • अलॉय व्हील्स
  • वाइड-ओपनिंग टेलगेट
  • क्लियर-लेंस टेल लैंप
  • डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम
  • कंट्रास्टिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • क्वालिटी फैब्रिक अपहोल्स्टरी
  • ग्लोव बॉक्स
  • बोतल स्टोरेज
  • बड़ा बूट

Wagon R Electric की डिजाइन

Wagon R ElectricFEATURES
Wagon R Electric Priceकीमत मात्र 8.50 लाख रूपये
Wagon R Electric Designबॉडी-कलर्ड बंपर, अलॉय व्हील्स, वाइड-ओपनिंग टेलगेट, क्लियर-लेंस टेल लैंप
Wagon R Electric Interiorडुअल-टोन इंटीरियर स्कीम, कंट्रास्टिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Wagon R Electric Engine50kW के इलेक्ट्रिक मोटर
Wagon R Electric Safetyएयरबैग्स, ABS, EBD, सीटबेल्ट वार्निंग, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक
DETAILS

कंपनी ने इस कार के डिजाइन को पहले वाले मॉडल से थोड़ा अलग बनाया है। कंपनी ने इस कार का डिजाइन बाकी सभी कार से अलग रखा है। कंपनी ने इस कार में बॉडी-कलर्ड बंपर, अलॉय व्हील्स, वाइड-ओपनिंग टेलगेट, क्लियर-लेंस टेल लैंप जैसे बहुत से शानदार फीचर्स दिए है। जिसकी वजह से ये बाकी सभी कार से अलग होने वाली है।

Wagon R Electric की इंटीरियर

कंपनी ने इस कार के डिजाइन से ज्यादा इस कार के इंटीरियर को शानदार बनाने में धियान दिया है। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम, कंट्रास्टिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्वालिटी फैब्रिक अपहोल्स्टरी, ग्लोव बॉक्स, बोतल स्टोरेज और बड़ा बूट जैसे शानदार फीचर्स दिए है।

Wagon R Electric Interior
Wagon R Electric Interior

Wagon R Electric की इंजन

कंपनी ने इस कार में बहुत पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है। इस कार में कंपनी ने 50kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही ये कार में इस्तेमाल किये गए बैटरी की वजह से ये कार हमे 300 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज आसानी से दे देता है।

Wagon R Electric की सुरक्षा

कंपनी ने इस कार के सुरक्षा फीचर्स के लिए इसमें बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार के सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग्स, ABS, EBD, सीटबेल्ट वार्निंग, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, हिल होल्ड असिस्ट जैसे बहुत से सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Also Read: Skoda Kushaq की कीमतों में आई 2 लाख रुपए की भारी गिरावट, जाने सभी वैरिएंट की कीमत

Also Read: TATA की कंपनी एक बार फिरसे ले के आ रही है अपनी नई Neno Electric SUV जो भारतीय लोगो के दिलो पर करेगी राज!

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button