न्यू जनरेशन की TVS Rider 125 को देख एक बार सबकी पसंद बन जाएगी ये बाइक
TVS Rider 125:- TVS Rider 125 के शानदार लुक और कम कीमत ने लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया था लेकिन बाइक में कुछ कमियों की वजह से ये बाइक को लोग धीरे-धीरे पसंद करना बंद कर दिए थे और अब कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव किये है। जिसके बारे में आपको आगे बताने वाला हूँ।
TVS Rider 125 Price
TVS Rider 125 की अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस TVS Rider 125 की कीमत मात्र 1.15 लाख रूपये रखी है। जिसकी वजह से ये शानदार लुक वाली बाइक को हर कोई खरीद पाएगा।
TVS Rider 125 Engine
TVS Rider 125 में कंपनी ने 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर वाला कूल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 60 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है।
TVS Rider 125 Features
TVS Rider 125 में कंपनी ने हमारे लिए बहुत से सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,फ्यूल गेज , एवरेज स्पीड इंडिकेटर , डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर , डिजिटल टैकोमीटर , क्लॉक जैसे और बहुत से फीचर्स देखें को मिलने वाले है।
Also Read:- Bajaj Pulsar NS400 में आपको मिलने वाला है बहुत शानदार EMI प्लान
Also Read:- Royal Enfield Guerrilla 450 के EMI प्लान ने मचाया मार्केट में तहलक