कंपनी की ऑफर से मात्र 88 हजार में Harley Davidson X440 को लाए घर
Harley Davidson X440:- इंडियन मार्केट में Harley Davidson कंपनी की बाइक्स को सब कोई बहुत पसंद करते है। जिसको देख कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी सबसे शानदार बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए देखें की कंपनी ने इस बाइक में क्या-क्या फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Harley Davidson X440 Price
Harley Davidson X440 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 2 .2 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब इसके दीवाने भी होने वाले है और साथ ही आप इस बाइक को कंपनी के ऑफर के मदद से मात्र 88 हजार रूपये की डाउन पेमेंट पे ले सकते है।
Harley Davidson X440 Features
Harley Davidson X440 में आपको डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है और इसके साथ ही यह बाइक यल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, होंडा एच’नेस सीबी 350 और येजदी रोडस्टर जैसे बाइक्स को कड़ी टक्कर भी देनी वाली है।
Harley Davidson X440 Engine
Harley Davidson X440 में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 27.36 पीएस की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही इस बाइक में आपको 36 kmpl का शानदार Mileage भी देता है। इस बाइक की इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
अपने धांसू लुक के साथ Kawasaki Ninja ZX 10R ने की मार्केट में एंट्री
65 kmpl के धांसू माइलेज के Hero Xtreme 125 R देने वाली सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर
35 kmpl के धांसू माइलेज के साथ मार्केट में आई Royal Enfield Scram 411
सभी बाइक्स को ऑफ रोडिंग में हराने मार्केट में आई Honda NX400