Koderma News

Koderma News: एक छोटी लापरवाही के कारण जलकर खाक हुई लाखों की दवाई, जाने क्या है मामला

Koderma: कोडरमा में हुई एक बड़ी लापरवाही जिसके कारन के जलाने पड़ी लाखों की दवाइयां। बताते चले की कोडरमा के पीएचसी में लम्बे समय से दवाई पड़ी हुई थी। जिसका इस्तेमाल पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में होना था। लेकिन यह सवस्थ विभाग से हुई लापवाही के कारन नहीं हो सका।

सैम पर दवा का इस्तेमाल न होने के कारन ये सभजी दवाइया एक्सपायर हो गई थी। जलाई गई दवाई में बीपी के साथ ही एंटीबायोटिक, विटामिन्स और आयरन शामिल थी। जिनमे अदिकांश दवाइयां की एक्सपायरी डेट 2022 की थी।

सभी दवाइयां एक्सपायर होने के कारण जलाई गई है

सभी दवाइयां एक्सपायर होने के कारण जलाई गई है
सभी दवाइयां एक्सपायर होने के कारण जलाई गई है

कोडरमा सिविल सर्जन डॉक्टर के द्वारा बताया गया की ये सभी दवाइयां कोविड के समय की थी इनका इस्तेमाल कोविड के मरीजों के बिच होना था। पर स्वास्थ विभाग की कुछ लापरवाही के कारन इसका इस्तेमाल नहीं हो सका। और दवाई के एक्सपायर होने की वजह से इसे रखना खतरनाक हो सकता था। जिसके कारन वर्ष सभी दवाइयां को जलाकर नस्ट किया गया।

Also read : आज की 07 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read : हत्या के आरोपी की कोर्ट परिसर में बिगड़ी तबीयत ‘जाने कौन है वह हतियारा’

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button