Hazaribagh News: ED ने साहिबगंज DSP के हजारीबाग आवास पर छापा, बाहर CRPF जवानो की तैनाती
Hazaribagh: ED की टीम तीन जनवरी को सुबह 7 बजे ही साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंची। दो गाड़ी में दस लोग थे। ईडी के अधिकारी घर के अंदर पहुंचे, जबकि सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर सुरक्षा कर रहे थे।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने साहिबगंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेंद्र दुबे के हजारीबाग निवास पर छापेमारी की है। यह छापेमारी साहिबगंज जिले में अवैध खनन से जुड़ी हुई है। ईडी के दस अफसरों की एक टीम उनके घर में छापेमारी कर रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान बाहर तैनात हैं।
Also read : Hazaribagh News: ED छापेमारी से हड़कंप CM सोरेन के करीबियों और हजारीबाग के DSP के यहां भी पड़ी रेड
घर में किसी को भी घुसने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ईडी की टीम बुधवार (तीन जनवरी) को सुबह 7:00 बजे ही साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंची। दो गाड़ी में दस लोग थे। ईडी के अधिकारी घर के अंदर पहुंचे, जबकि सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर सुरक्षा कर रहे थे।
ईडी की इस कार्रवाई से शिवपुरी नगर में कई तरह की बहस हो गई है। 1994 बैच के दारोगा राजेंद्र दुबे हैं। प्रमोटी वर्तमान में साहिबगंज जिले में डीएसपी हैं। ईडी की एक टीम ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड की राजधानी रांची सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है।
पीएमएलए कानूनों के तहत ED ने कार्रवाई की
ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और एक पूर्व विधायक के परिसरों पर छापे मारे, राज्य में कथित अवैध खनन मामले में धन शोधन की जांच के तहत।
Also read : Hazaribagh News: नव वर्ष की शुरुआत में S P ने दिया आदेश मोस्ट वांटेड अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय निकाय पीएमएलए के नियमों के तहत छापेमारी कर रहा है। रांची की बिरसा मुंडा जेल में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं, जिसमें साहिबगंज के उपायुक्त और पुलिस उपाधीक्षक के अलावा संताल परगना के पूर्व विधायक पप्पू यादव भी शामिल हैं, सूत्रों ने बताया।