Ranchi News: एक बार फिर ED ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Ranchi: रांची के बरियातू में सेना के स्वामित्व वाली 8.86 एकड़ जमीन के घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निलंबित उप राजस्व अधिकारी भानु प्रताप प्रसाद और सद्दाम हुसैन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। सभी को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया। अब प्रत्येक व्यक्ति की अगली पेशी 16 मई को होगी।
ध्यान रहे कि ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रांची के बरियातू में सेना द्वारा अधिग्रहीत 8.86 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में पूछताछ के दौरान ईडी ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में बंद हैं। साथ ही ईडी ने जमीन घाटोला मामले में फर्जी दस्तावेज बनाने के मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन को प्रोडक्शन रिमांड पर गिरफ्तार किया था। मामले में ईडी ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।
Also Read: कभी भी पंचक के दिन ये काम करने से बचे वरना हो सकता है कुछ बुरा
Also Read: आज हजारों हजार की भीड़ लेकर संजय सेठ जाएंगे नामांकन दाखिल कराने