Sahibganj: साहिबगंज में अवैध खनन मामले की जांच में अब ACB FIR दर्ज की जाएगी। CBI एसीबी ने यह मामला CBI मुख्यालय को भेजा है। CBI मुख्यालय में इस मामले को साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में दर्ज करने की चर्चा हुई है, लेकिन अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा CBI को दिए गए कंसेंट को वापस लेने के कारण केस को टेकओवर नहीं किया।

बता दें कि ED ने पहले ही इस मामले में ECIR दर्ज किया है। झारखंड हाईकोर्ट में ईडी के गवाह विजय हांसदा की याचिका की सुनवाई के दौरान, जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने अवैध खनन और विजय हांसदा के मुकरने की जांच CBI से कराने का आदेश दिया था। इसके बाद सीबीआई ने पीई दर्ज किया था।