Giridih Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय महिला उम्मीदवार डॉ उषा सिंह का प्रचार वाहन हुआ रवाना
Giridih Lok Sabha Election 2024: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय महिला प्रत्याशी डॉ उषा सिंह का प्रचार वाहन मंगलवार को रवाना हुआ। प्रचार वाहन को डॉ उषा सिंह, सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंगर पाडेय ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस प्रचार वाहन के माध्यम से गिरिडीह लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा गया। “परिर्वतन का संकल्प डॉ उषा सिंह एक विकल्प” के नारे के साथ यह प्रचार वाहन क्षेत्र में घुमेगा।वहीं, जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ उषा सिंह ने गोमिया विधानसभा के अंतर्गत हजारी वैद्य टोला, हजारी मोड़ शिव मंदिर, स्वांग मार्केट, न्यू माइनस स्वांग, हजारी पटवा बस्ती, साडम चटनियाबागी, तेनुघाट आदि अन्य क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा।
उन्होंने मतदाताओं के बीच गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को जाना और जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान डॉ उषा सिंह ने चुनाव में अपने एजेंडे को मतदाताओं के बीच रखा।एजेंडे को सुनकर मतदाता भी प्रभावित हुए। मतदाताओं ने उत्साहित होकर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने की बात कही। वहीं, देवीपुर बाजार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा के माध्यम से जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाने का काम किया।
Also read: अमित शाह करेंगे झारखंड का दौरा, जाने कब आएंगे झारखंड
इस अवसर पर डॉ उषा ने कहा कि मैं पांच साल तक गिरिडीह को पिछड़ने नहीं दे सकती हूं। मैं आई हूं और पांच साल में गिरिडीह लोकसभा में सुधार लाउंगी। इस लोकसभा क्षेत्र में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां के सारे लोगों को पानी, बिजली, स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिल पा रहा है।गिरिडीह लोकसभा की जनता यह सुविधा दिलाने का सार्थक प्रयास करूंगी। इस क्षेत्र का समग्र विकास हो, इसका विश्वास संसदीय क्षेत्र के निवासियों को दिलाती हूं।
Also read: बच्चों के परिणाम निकलने में अब नहीं बचा ज्यादा समय, देखें क्या है अपडेट
Also read: Swift जैसी कारों को भारत में टक्कर देने Hyundai लॉन्च करने जा रही है Hyundai Casper