DPS स्कूल में Admission पर मनमानी राशि लेने पर महेंद्र राय ने उठाया आवाज कहां DPS स्कूल मनमानी बन्द करें
DPS School Bokaro: निजी स्कूलों में 11 वी दाखिला की प्रक्रिया शुरू होने लगी। विगत दिनों क्लास 10 की सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट घोषित किया।
घोषित होते ही बोकारो के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों का व्यापारियों की तरह वर्ताव शुरू होने लगी है DSP स्कूल द्वारा क्लास 11 के दाखिला के साथ प्राइवेट कोचिंग सेंटर मे साइंस के लिये अलग से क्लास के लिए 21990 रुपये की अतिरिक्त राशि की क्लास के लिए अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा।दाखिला न लेने पर दाखिला मैं परेशानी की जा रही। इतनी मोटी रकम देने के बाउजूद आखिर क्यो डीपीएस 21990 रुपये की राशि ले रही।क्या उनके स्कूल में साइंस के अनुभवी शिक्षक नहीं है या उनपर भरोसा नहीं।
क्लास 11 के दाखिला मे अपने स्कूल के क्लास 10 के बच्चो के बजाय बाहरी छात्रों को लेने की होड़ मची है। रिजल्ट घोषित होने से पहले ही बच्चो का दाखिला किया जाता है छात्रों के इच्छा अनुसार विषय पर मगर जैसे ही बच्चों का रिजल्ट मे परसेंटेज कम होती उनपर विषय परिवर्तन या नाम कटाने का दवाब बनाया जा रहा। प्रतिवर्ष इस तरह की घटना हो रही।
Also read: कई हफ्तों की इंतजार हुआ खत्म, 8वीं 9वीं और 11वीं के परिणाम पर आया बड़ा अपडेट