Bokaro

DPS स्कूल में Admission पर मनमानी राशि लेने पर महेंद्र राय ने उठाया आवाज कहां DPS स्कूल मनमानी बन्द करें

DPS School Bokaro: निजी स्कूलों में 11 वी दाखिला की प्रक्रिया शुरू होने लगी। विगत दिनों क्लास 10 की सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट घोषित किया।

घोषित होते ही बोकारो के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों का व्यापारियों की तरह वर्ताव शुरू होने लगी है DSP स्कूल द्वारा क्लास 11 के दाखिला के साथ प्राइवेट कोचिंग सेंटर मे साइंस के लिये अलग से क्लास के लिए 21990 रुपये की अतिरिक्त राशि की क्लास के लिए अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा।दाखिला न लेने पर दाखिला मैं परेशानी की जा रही। इतनी मोटी रकम देने के बाउजूद आखिर क्यो डीपीएस 21990 रुपये की राशि ले रही।क्या उनके स्कूल में साइंस के अनुभवी शिक्षक नहीं है या उनपर भरोसा नहीं।

Bokaro DPS privet School
Bokaro DPS privet School

क्लास 11 के दाखिला मे अपने स्कूल के क्लास 10 के बच्चो के बजाय बाहरी छात्रों को लेने की होड़ मची है। रिजल्ट घोषित होने से पहले ही बच्चो का दाखिला किया जाता है छात्रों के इच्छा अनुसार विषय पर मगर जैसे ही बच्चों का रिजल्ट मे परसेंटेज कम होती उनपर विषय परिवर्तन या नाम कटाने का दवाब बनाया जा रहा। प्रतिवर्ष इस तरह की घटना हो रही।

Also read: 12वीं में जिन छात्रों ने किया है 1st डिविजन से पास उन्हें मिलेगा 1 लाख तक का स्कॉलरशिप, आवेदन की अंतिम तारिक 22 मई

Also read: कई हफ्तों की इंतजार हुआ खत्म, 8वीं 9वीं और 11वीं के परिणाम पर आया बड़ा अपडेट

Aabhash Chandra

मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button