Ranchi

Ranchi News: दिल का दौरा पड़ने से एक युवक की हुई मौत ‘जाने क्या है पूरा मामला’

Ranchi: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र की मौत हो गई मौत के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों में मिलकर भौत हंगामा किया। बताया जा रहा है युवक की मौत रात में हार्ट अटैक आने से हुई . जिस युवक को अटैक आया उसके छात्र भी यूनिवर्सिटी में हंगामा मचा रहे है। छात्रों ने आरोप लगाया है की टाइम पर अम्बुलने नहीं पहुँचाने पर युवक की मौत हो गई।

विद्यार्थियों का कहना है की प्रबंधन को जानकारी देने के बाद भी अम्बुलने 3 से 3 :30 घंटे लेट से पहुंची। युवक के मौत के बाद विद्यार्थियों ने भारी गुस्सा दिखाया। विद्यार्थीयो का कहना है कीइस यूनिवर्सिटी में ना कोई डॉक्टर की सुविधा है और ना ही कोई एंबुलेंस आने और जाने की सुविधा है। और यहाँ के टीचर भी इन बातो पर गौर नहीं करते इसे हमेसा अनदेखा कर देते है। जिससे आज यह घटना घाटी है।

रूपेश कुमार जिसकी अटैक में मौत हो गई है।
रूपेश कुमार जिसकी अटैक में मौत हो गई है।

युवक का नाम रूपेश कुमार बताया जा रहा है जिसकी अटैक में मौत हो गई है। छात्रों का कहना है की जब रुपेश को अटैक आया तब ही एम्बुलैंस और प्रबंधन की घटना की जानकारी दी गई पर वह समय से नहीं पहुंचे इस करण से युवक की मौत हो गई। विद्यार्थियों में भर-भर के गुस्सा चालक रहा था और इसी के चलते छात्रों ने उनवेर्टसिटी के खिलाफ नारे बाज़ी भी हुई।

तभी एक युवक ने कहा की एम्बुलेंस से पहले यूनिवर्सिटी के डीन को सुचना दी गई थी और अगर डीन भी आये होते तो साया रुपेश की जान बच गई होती। फिर एक छात्र ने सवाल उठाया की अगर अभी किसी की ताबियार ख़राब हो जाये या एक्सीडेंट हो जाये तो हम कहा इलाज करने के लिए जायेगे।

Also read: “बड़ी खबर” JPSC परीक्षा की वजह से DPL का फाइनल मुकाबला रोका गया

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button