Jamtara News: लोगों को धोखे से लूटने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jamtara: भारत के कई राज्यों के निवासी को फर्जी कॉल से पैसे लूटने के आरोप में पुलिस ने सात युवको को किया गिरफ्तार। पुलिस के गिरफ्तारी में आरोपी अहमद अंसारी, अजमल अंसारी, अफजल अंसारी, अमन अंसारी, हसन राजा,शौकत अंसारी, सारे मिले हुए है।
जिन आपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.लोगो को मोबाइल, बैंक ,पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बनकर फ़ोन लगते है और उसने बैंक के सरे सामग्री की फोटो फ़ोन में आई OTP मांगते है। जिससे ये अपराधी उनके बैंक बैलेंस को उनके यहाँ से अपने में ट्रांसफर कर सके।
7 अपराधियों
कल DSP से हुई वार्तालाब में उन्होंने कहा की साइबर ठगी के के मामले पर बोले की करमाटांड़ थाना के इलाके के डुमरिया और करमाटांड़ के इलाके में साइबर सेल के DSP अशोक कुमार राम ने इस घटना की सुचना हम तक पहुंचाई थी जिससे हम इन सतो आपराधियों को पकड़ सके है।
आरोपियों के पास से पुलिस कर्मी ने 20 फ़ोन जिनमे 23 रिचार्ज सिम कई महंगे लैपटोप ,कंप्यूटर, पैन ड्राइव सहित कई अन्य चीजों को बोली ने अपने अंडर में लिया है।पुलिस के छानबीन में 3 बैंक के ATM कार्ड एक युवक का आधार कार्ड। एक का पैन कार्ड पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस ने जब्त की चीजों को जाँच के लिए भेजा है जिससे और हुए अपराध की जानकारी ली जाये। पुलिस का कहना है इनका टारगेट ज़्यदा कर महराष्ट्र , उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासी बनते आ रहे है।
Also read: अचानक बदला गया नामकोम और टाटीसिलवे स्टेशन पर ट्रेनों की समय सारणी, यहाँ देखे लिस्ट