Audi की सबसे कम कीमत वाली Audi Q5 Bold Edition ने की मार्केट में एंट्री
Audi Q5 Bold Edition:- Audi Q5 Bold Edition में कंपनी ने बहुत से धाकड़ फीचर्स का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही इसकी कीमत भी कम है। जिसको देखते हुए लोग भी इसके दीवाने बन चुके है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के शानदार फीचर्स और कम कीमत के बारे में बताने वाला हूँ।
Audi Q5 Bold Edition Price
Audi Q5 Bold Edition की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 40 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ये कार के दमदार इंजन और प्रदर्शन के समाने कुछ भी नहीं है। लेकिन यह कार ऑडी कंपनी की अब तक की सबसे कम कीमत वाली कार होने वाली है।
Audi Q5 Bold Edition Features
Audi Q5 Bold Edition में आपको रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट्स, 18-इंच के एलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, मॉड्यूल में एक समान कंप्यूटर, ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज, 5-सीटर लेआउट, हीटेड और हवादार सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 765 लीटर का कार्गो स्पेस जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Audi Q5 Bold Edition Engine
Audi Q5 Bold Edition में कंपनी ने 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हमे 261bhp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करके देता है और इसके साथ ही यह कार 14 kmpl के माइलेज के साथ मात्र 6.1 सकेंड में 0-100 की स्पीड बहुत आराम से पकड़ लेता है।
यह भी पढ़ें:-
Maruti Suzuki Fronx के धांसू फीचर्स और लुक को देख सब इसके दीवाने हो जायेंगे
धांसू फीचर्स और रेंज के साथ मार्केट में आई BYD Seagull, जाने खासियत
Fortuner का काल बनके मार्केट में तहलका मचाने आयी Kia Carnival
सभी कोई को अपना दीवाना बनाने मार्केट में आई Skoda की Skoda Enyaq