449cc के धांसू इंजन के साथ मार्केट में आई Harley Davidson X440
Harley Davidson X440:- इंडियन मार्केट में Harley Davidson कंपनी की बाइक्स को सब कोई बहुत पसंद करते है। जिसको देख कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी सबसे शानदार बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए देखें की कंपनी ने इस बाइक में क्या-क्या फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Harley Davidson X440 की कीमत
कंपनी ने Harley Davidson X440 की कीमत लगभग Rs 2.2 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ये बाइक के दमदार इंजन और प्रदर्शन के समाने कुछ भी नहीं है।
Harley Davidson X440 की प्रीमियम फीचर्स
Harley Davidson X440 में आपके लिए कंपनी ने डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्यूल इंजेक्शन, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया है।
Harley Davidson X440 की धमाकेदार माइलेज
Harley Davidson X440 में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 27.36 पीएस की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही इस बाइक में आपको 36 kmpl का शानदार Mileage भी देता है। इस बाइक की इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
155cc इंजन के साथ आपको देती है 150 की टॉप स्पीड Yamaha R15 V4
यामाहा को टक्कर देने Bajaj Pulsar N160 ने की मार्केट में एंट्री