Covid Vaccine: क्या सच में हो सकता है Covid का वैक्सीन लेने वाले लोगो को कैंसर, जाने कितना है इसमें सच
Covid Vaccine: कोरोना की दावा बनाने वाली ब्रिटेन की फर्म स्वीटकल कंपनी Astro Zenca ने ये पहली बार स्वीकार किया की उनकी Covid 19 की वैक्सीन से गंभीर साइड इफेक्ट्स हों सकते हैं Astro Zenca ने ब्रिटेन की हाई कोर्ट में ये काबुल किया हैं की covid 19 की वैक्सीन से थ्रोमोबो साइटों पिनिया सिनरोम जैसे साइड इफेक्ट्स हों सकते हैं।
थ्रोमोबो साइटों पिनिया सिनरोम से शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं यानी की खून कलोड होने लगता है । शरीर में प्लेट लेट तेजी से गिरने लगते हैं। शरीर में खून कलोड से ब्रेन स्ट्रोक या या हार्ट अटैक की आकंसा बढ़ जाती हैं।
Astro Zenca ने इस साल फरवरी महिने में ब्रिटेन के हाई कोर्ट के समक्ष वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के आरोपो को स्वीकार किया लेकिन साथ में कंपनी ने वैक्सीन के पक्ष में आपने तर्क भी रखे मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की कंपनी ने इस वैक्सीन को भारत में कोविड शील्ड से बेचती हैं।
Also read: सभागार में DM और DC के बीच हुआ मतदान केंद्र में आवश्यक व्यवस्था को लेकर बैठक
Also read: पेड़ गिरने से लोहे का खंभा हुआ क्षतिग्रस्त,अब तक बिजली विभाग है मौन