Ranchi News: लोकसभा चुनाव के खत्म न होने तक लागू रहेगा राज्य में सेक्शन 144
Ranchi: लोकसभा के चुनाव की तारिक देने के साथ-साथ राज्य में लगी रहेगी धरा 144 यही राज्य में लगभग 2 महीने तक लागू रहेगा धारा-144
इस मामले को देखते हुए लोकसभा के चुनाव की घोषणा के ससथ कानून लागू रहेगा।इस दौरान अलग-अलग दलों और नेताओं को लिए जनसभा का किया गया आयोजन। राजनितिक नेताओ को देखते हुए प्रदर्शन कर जनता को डरे धमकाया जा सकता है।इस बात से लोगो के बिच बानी शांति को भांग कर सकते है धर्म और जानती के मामले पर भी भड़काया जा सकता है इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू किया गया है
5 या 5 से अधिक लोगो को इक्कठा होने की अनुमति नहीं
कानून लागू होने के बाद कीड़ी प्रकार का धरना रैल्ली या जनसभा का आयोजन करने की इजाजत नहीं दिया जायेगा कार्यकर्मो में किसी प्रकार के हतियार चलने की भी इज्जात नहीं दी जाएगी किसी जगह पर 5 या 5 से अधिक लोगो को इक्कठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी
लोकसभा चुनाव के डेट का अयलान होने के बाद किसी प्रकार का अवैध धन, शराब, या किसी प्रकार का आय-व्यय पर पुलिस की कड़ी नज़र होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर के CCTV ,ड्रॉप गेट , बिजली पानी और अन्य प्रकार की जरूरतों को पूरा करे का आदेश दिया।
फ्लाइंग स्क्वॉयड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया की जब्ती एव जारी करने के लिए SOP के इसारे पर सभी काम को पूरा करे चुनाव में किसी प्रकार के अवैध लेन देन जैसे की पैसे अवैध हतियार की लेनदेन शराब की लेनदेन और गलत कार्यो पर नज़र रखने के लिए आदेश दिए गए है
जिला पदधिकारी और DC ने मिलकर सभी मैं मुद्दों पर बात की मीटिंग में बोला गया की 3 दिनों तक जिन-जिन जगहों पर काम करने है उनकी तैयारी की जाये हुए नियमो का भी पालन किया जाये यह कानून पहले से प्राप्त सभा हाट- बाजार, शादी, जुलूस, बारात, हॉस्पिटल और मरीज लोगो स्कूल-कॉलेज आने जाने वाले छात्रों काम कर रहे सरकारी कर्मचारी पुलिस पर लागू नहीं होगा।
Also read: गैरकानूनी बालू खनन के कई अड्डे पर ED के अधिकारियों ने मारा छापा