Hazaribagh News: चुनाव को लेकर चल रही चर्चा में सभी नेता ने एक दूसरे को बताया बोरो प्लेयर
Hazaribagh: चुनाव हो और सब नेता एक दूसरे की पार्टी में आरोप न लगाए ऐसा कभी नहीं हो सकता हज़ारीबाग़ में भी प्रत्याशी झूठ बोलने लगे हैं. हज़ारीबाग़ में बीजेपी और कांग्रेस दो बड़े दावेदार हैं. दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे को बोरो प्लेयर के बारे में बता रहे हैं।बीजेपी प्रत्याशी मनीष जयसवाल ने जयप्रकाश भाई पटेल को बोरो प्लेयर बताया है। उनका दावा है कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण बीजेपी विधायक को हज़ारीबाग़ में बोरो उम्मीदवार बनाया गया है ।
भाजपा ने जयप्रकाश भाई पटेल को हर तरह का सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने जरा भी शर्म नहीं की। मांडू के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस को चुना. कुछ जगहों पर मांडू की जनता को भी धोखा दिया गया है. जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें टिकट मिल गया. इसके लिए बिसात पहले ही बिछ चुकी थी।
भाजपा प्रत्याशी को अपने अतीत में झांकने की सलाह दी है
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने बोरो कहे जाने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को अपने अतीत में झांकने की सलाह दी है. मनीष जयसवाल झारखंड विकास मोर्चा में भी थे. 2011 में टेकलाल महतो के निधन के बाद खाली हुई मांडू विधानसभा उपचुनाव में मनीष जयसवाल ने झारखंड विकास मोर्चा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे और जेपी पटेल से हार गये. 2013 में मनीष जयसवाल जेवीएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और 2014 में हज़ारीबाग़ से विधायक चुने गए. इसलिए वे बोरो प्लेयर भी हैं।
Also read : आज की 02 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : अप्रैल के पहले हप्ते में राजधानी सहित कई जिलों में विभाग के तरफ से भारी गर्मी का अलर्ट