Simdega

Simdega News: चोर ने दुकान से पैसे समेत खाने का समान भी किया चोरी

Simdega:- ग्रामीणों ने बताया कि यह चोरी का पहला मामला नहीं था। पूर्व में भी चोरी होती रहती है, जिससे लोग परेशान हैं।

गुरुवार की रात को ओड़गा ओपी क्षेत्र के मयोमडेगा कुम्हारटोली में पूर्व वार्ड सदस्य सागेन लुगून की दुकान पर चोरी की घटना हुई। चोर दुकान के अंदर गए और खाने के सामान और घर का खपड़ा व बाता ले गए।

Also Read: Deoghar News: ग्रामीणों ने पुलिस पर जबरन मारपीट का आरोप लगाकर घंटो सड़क जाम किया

सिमडेगा में हुआ चोरी रासन दुकान से
सिमडेगा में हुआ चोरी रासन दुकान से

जब सूचना मिली, ओड़गा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि यह चोरी का पहला मामला नहीं था। पूर्व में भी चोरी होती रहती है, जिससे लोग परेशान हैं। ग्रामवासी भी अपने स्तर से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के केसलपुर व कैरबेरा पंचायतों में प्रखंड प्रशासन ने हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया। जेएसएलपीएस दीदियों ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। बाद में अतिथियों ने कार्यक्रम शुरू किया। सभी विभागों ने कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, हमने विकसित भारत की शपथ ली।

जेएसएलपीएस की दीदियों ने कार्यक्रम में मेरी कहानी सुनकर अपने अनुभवों को साझा किया। धरती करे पुकार के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को रसायनिक खाद से जमीन को होने वाली हानि की जानकारी दी गई।

Also Read: Deoghar News: पुनसिया में हटाया जायेगा 1.54 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष और मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस बीपीएम, सामुदायिक समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Raja Vishwakarma

मेरा नाम राजा विश्वकर्मा है और मैं पिछले कुछ महीनो से इस वेबसाइट 'JoharUpdates' में लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से खबरों को निकलता हूँ और उन्हें इस वेबसाइट की मदद से प्रकाशित करता हूँ। मैंने इससे पहले कोई और जगहों पर काम किया हुवा है और मुझे लेख लिखने में 2 सालो का अनुभव है। अगर आपको मुझसे कुछ साझा करना हो या कोई काम हो तो आप मुझे "bulletraja123domcanch@gmail.com" के जरिये मुझसे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button