Koderma News
Koderma News: एक छोटी सी चिंगारी से लगी पुरे घर में आग
Koderma: झुमरी तिलैया के नंदी बाबा चौक के पास एक घर में मामूली आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के एक हॉल में रुस्तम नामक व्यक्ति का सिलाई धागा व अन्य सामान रखा हुआ था और उसके बाद में गोदाम में हल्की सी आग लगी है।
झुमरी तिलैया पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी ने आग बुझा दिया लेकिन आग को बुझने से पहले गोदाम में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वहाँ आग लगने की वजह से करीब लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
Also Read: आज की 24 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: होटल aranya विहार में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुक्सान, देखें वीडियो