Chatra News:चतरा में पत्थर से भरा हाइवा पकड़ा गया, चालक गिरफ्तार
Chatra News:यह जानकारी मिलने पर, खान निरीक्षक राजेश हांसदा और प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने प्रतापपुर-डुमरवार मुख्य पथ पर गुरिया में वाहन जांच अभियान चलाया।
प्रतापपुर पुलिस व माइनिंग विभाग ने शुक्रवार की शाम को संयुक्त अभियान चलाया. इस क्रम में थाना क्षेत्र गुरिया गांव से पत्थर लदा एक हाइवा जेएच 13 जे-8070 को जब्त कर लिया. हाइवा को थाना परिसर लाया गया. वहीं चतरा पुलिस ने हाइवा चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में खान निरीक्षण राजेश हांसदा ने प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि सूचना मिली कि कुछ हाइवा पर अवैध रूप से पत्थर लोड कर उसकी ढुलाई की जा रही है.
यह जानकारी मिलने पर, खान निरीक्षक राजेश हांसदा और प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने प्रतापपुर-डुमरवार मुख्य पथ पर गुरिया में वाहन जांच अभियान चलाया।
यही क्रम में डुमरवार की ओर से पत्थर से भरा हाइवा आया। हाइवा को रोककर चालक को चालान दिया गया। चालक को कोई कागजात नहीं देने पर हाइवा जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।