Giridih News: छापेमारी के दौरान वन विभाग ने गैरकानूनी ढाई क्विंटल माइका को किया जब्त और अन्य सामान हुए बरमाद
Giridih:- गावां वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से गैरकानूनी माइका उत्खनन को रोका है। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर वनकर्मियों ने चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में अवैध माइका खदान पर छापेमारी की है।
वन विभाग ने इन खदानों से 18 पीस जिलेटिन, 1 पीस डेटोनेटर, 3 क्विंटल माइका, हथौड़ी, धामा और सब्बल बरामद किए हैं। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को जानकारी दी गई है कि गावां प्रखंड के चरका और सदवा पहाड़ों में अवैध माइका का उत्खनन हो रहा है।
शनिवार को सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर जांच के बाद छापेमारी की गई। जब पुलिस और वनकर्मी छापेमारी करते देखे तो वे जंगल की ओर भाग गए।
माइका के साथ कई उपकरणों को मौके पर वनकर्मियों ने जब्त कर लिया। मुख्य वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि मामले में खदान संचालक को प्राथमिकी दी गई है और अन्य कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: कबाड़ में बिक जाने लायक बस से स्कूल में बच्चे पहुँचने का काम किया जा रहा था