Palamu News: BPSC की परीक्षा में मिली सफलता खुशी से झूम उठे परिवार
Palamu: लक्की सिंह, पलामू शहर के रहने वाले हमीदगंज निवासी, पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लक्की सिंह ने सफलता हासिल की है। उनको 121 वा रैंक मिला है । लक्की ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का पदभारका चयन हुआ है।
मेदिनीनगर के ब्राइट लैड स्कूल सेलक्की ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा, दसवीं कक्षा तक की शिक्षा डीएवी स्कूल से पास पास हुई है। रांची के संत जेवियर कालेज से स्नातक और बीएचयू से पीजी। लक्की सिंह के मामा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जपला के बडेपुर में उनका पैतृक निवास है।
Also read : IT विभाग ने 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर की छापामारी
लक्की के पिता बीरेंद्र कुमार सिंह एलाइसी में अध्यक्ष का काम करते है। लक्की की बड़ी बहन जमशेदपुर के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। लक्की की सफलता से माता वर्षा सिंह का परिवार ख़ुशी में डूबा है।
लक्की शुरू से ही पढ़ाई में उत्तम रही है, माता वर्षा सिंह ने बताया की लक्की बचपन से ही स्कूलों की परीक्षा में अच्छे आंक से पास होती थी और लक्की पढाई में बहुत ही तेज़ थी और उसने BPSC की परीक्षा के लिए उसने बहुत मेहनत की थी और आज BPSC में भी सफलता प्राप्त हुई जिसके कारन लक्की का पूरा परिवार खुस है ।
Also read : रेलवे के फैसले से रामभक्त हुए मायूस, 2500 से अधिक लोगों की अयोध्या जाने के लिए बनी टिकट हुई बर्बाद