Bokaro
बोकोरो: ट्रेन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मचारी की मौत, परिजनों का बुरा हाल
Bokaro: सियालजोरी थाना क्षेत्र के बूढ़ी बिनोर गांव में रहने वाले 39 वर्षीय बीसीसीएल कर्मचारी सुकर महतो की सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई। आद्रा रेल मंडल की टीटी लाइन में पोल संख्या 329 टीटी7 और 329 टीटी9 के बीच यह घटना हुई।
सुकर महतो तलगड़िया से बांधडीह रेलवे लाइन के बीच मवेशी चरा रहे थे। उस समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए और वहीं मर गए। सूचना मिलने पर सुकर महतो के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच गए। सुकर महतो के पुत्र रवींद्रनाथ महतो ने लिखित आवेदन सियालजोरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को भेजा।
बाद में स्थानीय सियालजोरी थाना प्रशासन और आद्रा रेल मंडल के बोकारो आरपीएफ की पुलिस बल पहुंची. शव को पंचनामा करने के बाद चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों की हालत खराब है।