Bokaro News: प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Bokaro: बोकारो नेता शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ, सीओ और स्वीप कोषांग के सहायक पदाधिकारियों ने इन कार्यक्रमों का आयोजन किया था।
कार्यक्रम बेरमो के सीसीएल अस्पताल परिसर में हुआ था। इस अवसर पर स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी और चास अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों को मतदान करना चाहिए। हमारा मतदान करना दोनों अधिकार और कर्तव्य है।
लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के आने वाले महापर्व में सभी को भाग लेने की अपील की। अपर नगर आयुक्त चास ने प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता प्रतिज्ञा दी।
Also read : “बड़ी खबर” कोडरमा से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों का अब इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव जाने पूरी खबर ?
आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान से मिली जानकारी: स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी और डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने मौके पर आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान की जानकारी दी। बताया कि मतदाता पहचान पत्र पुराना होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कुछ मतदाता वोट देने से वंचित रह जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए, इसलिए झारखंड मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने एम वेरिफाइड वोटर अभियान शुरू किया है।
ट्राई साइकिल प्रदान करना: केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी, बेरमो में नव निर्मित अलट्रा साउंड मशीन का भी उद्घाटन हुआ। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गईं। डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय, एपीआरओ अविनाश कुमार और सीसीएल महाप्रबंधक एमके अग्रवाल भी मौजूद थे।
Also read : देख-रेख न करने से 1998 में बना पावरलूम भवन हुआ खण्डार