Bokaro News: अवैध शराब की बढ़ती उत्पाद को देखते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी
Bokaro: बोकारो जिले में लगातार हो रही अवैध शराब की उत्पाद को देखते हुए। बोकारो की पुलिस जुटी छापेमारी में। जिले में पहली बार आई महिला उपायुक्त ने जिले के पुरे सिस्टम को बदल के रख दिया है। उन्होंने जिले में होने वाले अवैध शराब की उत्पादन को भी लगभग पुरे तरीके से ख़त्म ही कर रखा है।
बोकारो के कई गांव में छापेमारी के दौरान अवैध शराब बरामद हुए है। अवैध शराब की लगातार छापेमारी के साथ-साथ जिले के सभी शराब क़रीबारियो की मुँह पर ताला लगा कर रख दी है। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश की बाद बोकारो उत्पादन विभाग लगातार महुआ से लेकर अंग्रेजी शराब का उद्भेदन करती दिख रही है।
छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई
इससे पहले अवैध शराब का धंधा लगातार उठता ही जा रहा। इसी को देखते हुए बोकारो की उत्पाद विभाग ने बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडोरी गांव में चल रहे अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री में छापामारी कर शराब को नस्ट किया। इसी के साथ ही शराब के छापेमारी के दौरान एक अल्टो कार भी जब्त किया गया।
छापेमारी के दौरान अभियुक्त राजा बाबू एवं विष्णु देव साव दोनों कुंडोरी ग्राम निवासी को गिरफ्तार किया गया। इन लोग पर अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इस छापेमारी में अवैध शराब के साथ विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ।
छापेमारी के दौरान ये सब सामान थे शामिल
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब की 44 पेटियां बरामद की। साथ ही सुषव -350 लीटर (10 गैलन में), तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में- 600 लीटर, भारी मात्रा में बरामद की है।
Also read : घर से बाहर घूमने निकली लड़कियों को ट्रैक्टर ने कुचला
Also read : अब मरीजों को और अच्छी चेकअप की सुविधा मिलेगी AIIMS में हुआ नए क्लिनिक का उद्घाटन