Bokaro News: बोकारो के आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन की आखिरी तारीख आ रही करीब,जल्द होगी बहाली
Bokaro: जिला प्रशासन जिले के नौनिहालों को उनके गांव-मोहल्ले में ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, जिला प्रशासन ने विभिन्न परियोजना क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है।
वहीं, जिला प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं ताकि सेविका-सहायिका पदों का चयन पारदर्शी और विवादमुक्त हो सके। बोकारो, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने balvikashbokaro.com नामक एक खास पोर्टल बनाया है।
Also Read : Dhanbad News: धनबाद में फरवरी से सुरु होगा परीक्षा दिसंबर से ही सुरु हो चुकी है प्रक्रिया
14 जनवरी तक इस पोर्टल पर योग्यता की पुष्टि करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अहर्ता से संबंधित जानकारी, पोषक क्षेत्र, परियोजना क्षेत्र, केंद्र का नाम आदि जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
जिला प्रशासन ने आठ परियोजना क्षेत्रों में २० आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं। जहां महिला उम्मीदवारों को 14 जनवरी तक आवेदन करना होगा
शेष केंद्रों की सूची: जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्रों में 20 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यह जरीडीह पीसी टोला/बाराडीह नीचे टोला/महली टोला, चंदनकियारी बोरियाडीह-1/झालबरदा हरिजन टोला/गौरीग्राम, बीएससी झोपडी कॉलोनी बिहार स्कूल/झोपडी कॉलोनी टावर नंबर 4/माराफारी रेलवे कॉलोनी/लकड़ाखंदा स्कूल के पीछे, चन्द्रपुरा कुरुम्बा 01, गोमिया बड़की चिदरी/बीडीओरोड/तुरी टोला,वहीं, अभ्यर्थियों की सहायता के लिए 7250558111 मोबाइल संख्या दी गई है, जिसे संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also read : Jamtara News: विद्यासागर स्टेशन और जामताड़ा स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवीकृत