Loksabha Chunav 2024: आने वाले चुनाव को लेकर बोकारो के अधिकारियों के बीच हुई बैठक
Loksabha Chunav 2024: जिले भर में होगा आयोजन, वोटिंग पर मीटिंग में जेएसएलपीएस की महिला समूह से जुड़ी सखी दीदी होंगी बैठक में शामिल। वोटिंग पर पेटीएम का सभी विद्यालयों में होगा आयोजन, अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक होंगे शामिल। मतदान दिवस 25 मई 2024 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए किया जाएगा जागरूक।
सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग कार्यालय में गुरुवार को नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर शुक्रवार को होने वाले वोटिंग पर मीटिंग एवं वोटिंग पर पीटीएम कार्यक्रम को लेकर विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
कहा कि मीटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में जहां जेएसएलपीएस की समूह से जुड़ी दीदी शामिल होंगी, वहीं वोटिंग पर पीटीएम कार्यक्रम में विद्यालयों में अध्ययनरत पैरेंट्स – टीचर के बीच मीटिंग होगा। इसके आयोजन को लेकर स्वपी कोषांग के प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगामी 25 मई को होने वाले मतदान दिवस के प्रति जागरूक करना है, साथ ही छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जुड़वाना है। ताकि चुनाव का पर्व, देश का गर्व में कोई भी अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहें।
Also read: लिपस्टिक को लेकर रांची के ZUDIO में दो लड़कियों के बीच हुई झड़प, देखे वीडियो
Also read: जाने किस कारण से JMM से जुड़े लोगों के बैंक अकाउंट को ED ने किया सीज