Giridih News: बिरनी थाना निवासी की सड़क हादसे में मौत
Giridih:- सड़क हादसे में बुरी तरह घायल बिरनी थाना निवासी अजय कुमार वर्मा और उनके पिता कैलाश वर्मा बुधवार शाम को नहीं रहे. दुमका से गिरिडीह लौटने वाली वैष्णोदेवी बस बुधवार शाम को गिरिडीह से सिहोडीह जा रही थी।
सिहोडीह में बस अनियंत्रित हो गई और अजय कुमार वर्मा को टक्कर मार दी।जो उसे गंभीर चोट लगी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया, क्योंकि मौके पर उपस्थित लोगों और परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल ले गया। जहां से धनबाद ले जाने के दौरान वह मर गया। घटना में शामिल वाहन और चालक को वहीं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह बताया गया कि घायल युवा अजय कुमार वर्मा बिरनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी कैलाश वर्मा का पुत्र है। वह सिहोडीह में एक किराए के घर में रहता था क्योंकि वह एलआईसी में काम करता है। मौत के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया। वहीं परिवार रोता है।