Giridih News: बिजली विभाग की छापेमारी में पकड़े गए बिजली चोर
Giridih:- अधिवक्ता बेंगाबाद थाना ने ग्यारह लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। बिजली विभाग के जेई श्री रामसुंदर राम द्वारा.
बेंगाबाद, अधिवक्ता बेंगाबाद थाना ने ग्यारह लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। बिजली विभाग के जेई रामसुंदर राम ने थाना में दिए गए आवेदन पर कांड बनाया गया है। इसमें बेंगाबाद बसमता गांव के सुखदेव तिवारी, प्रभु तिवारी, मलु तिवारी, धीरज तिवारी, विजय महतो, ईश्वर महतो, महुआर के वासुदेव राणा, राजेश मोदी, जयलाल पासी, नारायण पासी और राजू राणा के नाम हैं।
जेई रामसुंदर राम के आवेदन में कहा गया है कि बिजली विभाग ने उक्त व्यक्तियों को उनके बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर उनके घरों से बिजली काट दी है। बावजूद इसके, एलटी तार में चोरी की जा रही थी। शनिवार को प्रखंड के बसमता और महुआर गांवों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की।
इन लोगों को छापामारी अभियान के दौरान घरों में टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। बिजली चोरी करने वालों को भी विभाग ने मना किया है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता मधुसूदन माजी, बिजली मिस्त्री संतोष कुमार राय और बंधु कोल्ह छापामारी टीम में शामिल थे।
ग्रामवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिजली बिल माफी की घोषणा के बाद लोग बिजली बिल नहीं दे रहे थे। विद्युत विभाग की एक टीम ने इस बीच विद्युत चोरी का आरोप लगाया है। जिससे राज्य सरकार की बिजली बिल माफी की घोषणा पर सवाल उठने लगे हैं।
Also Read: होली को लेकर लोगो के आंख में धूल झोका जा रहा है, तेलों में हो रही है मिलावट