Hazaribagh News: अचानक से बिजली गिरने से हुई बहुत से लोगों की मौत
Hazaribagh: पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव और तेज हवाओं के साथ शनिवार को भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर 12.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश, गड़गड़ाहट और ओले गिरे। इसमें बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे, जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। बर्फ के टुकड़ों से कई लोग घायल हो गए। आंधी-तूफान ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। जिसमें चार लोगों की मौत भी हो गई। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के तार गिरे।
हज़ारीबाग और चतरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बड़कागांव प्रखंड के चेपाखुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय ललिता देवी पति टीपू भुइयां की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि वह प्रतिदिन अपने पति के साथ काम पर जाती थी। दोपहर 2.30 बजे उनके ऊपर ठनका गिर गया। जिससे ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उनकी मौत से पूरा परिवार दुखी है।
Also Read: BMW M4 Competition ये कार के आते ही सभी कंपनियों को लगा झटका
Also Read: चुनावी मुद्दों को लेकर विक्की कुमार ने झरिया और सिंदरी विधानसभा क्षेत्रों का किया दौरा